Punjab
पंजाब में ED की Raid, इस यूनिवर्सिटी के फाऊंडरों को लिया घेरे में
चंडीगढ़ : अशोका यूनिवर्सिटी फाउंडर और फार्मास्युटिकल कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स परिसरों में ED ने रेड की है, जिसके चलते ED की पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में छापेमारी लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज एक मामले में ई.डी. ने देश के 17 स्थानों पर सर्च शुरू की है जिसके तहत पंजाब, चंडीगढ़ व पंचकूला में भी ई.डी. की टीमों द्वारा दबिश दी गई है।
बताया जा रहा है कि 1626 करोड़ के बैंक फ्राड मामले में ई.डी. ने अशोका यूनिवर्सिटी फाऊंडर और फार्मास्यूटिकल कंपनी पैराबोलिक ड्रग्स के परिसरों में दबिश दी है। बता दें कि कंपनी के डायरैक्टर प्रमोटर प्रणव गुप्ता व विनीत गुप्ता पर 1626 करोड़ रुपए के बैंक फ्राड के आरोप लगे हैं, इसी धोखाधड़ी के केस के संबंध में ई.डी. उनके परिसरों में रेड की है तथा वहां से दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए बैंक से भारी लोन लिया था तथा उस धन का दुरुपयोग किया गया। अशोका यूनिवर्सिटी की वैबसाइट पर विनीत को संस्थापक और ट्रस्टी और प्रणव को सह संस्थापक के रूप में दिखाया गया है, जबकि दोनों ही यूनिवर्सिटी के संस्थापक कमेटी के सदस्य हैं।