Punjab
पंजाब में APP से चलने वाली टैक्सियों को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही सरकार

जालंधर: सरकार ने राज्य में अनधिकृत रूप से यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जा रहीं विभिन्न ट्रैवल्स कंपनियों की अनधिकृत टैक्सियों के चालान करने और इन कंपनियों को पंजाब में रजिस्टर्ड करने के लिए शीघ्र ही नीति लागू करने का निर्णय किया है। इनमें विशेष रूप से बला-बला का नाम सबसे ऊपर है।
राज्य के राजस्व को चूना लगा रही इन टैक्सियों को अब लाइसैंस जारी करने की तैयारी हो गई है। इसी वर्ष 26 मई को ‘पंजाब केसरी’ ने इस संबंधी समाचार प्रकाशित किया था जिसमें बताया गया था कि कार पूलिंग एप बला-बला, जूम इत्यादि से प्रतिदिन पंजाब सरकार के राजस्व को लाखों के टैक्स का चूना लगाया जा रहा है। इस समाचार का संज्ञान लेते हुए सरकार अब इन पर शिकंजा कसने जा रही है।
Continue Reading