Connect with us

Punjab

पंजाब में बड़ी वारदात, दिन-दिहाड़े ढाबे के मालिक को गोलियों से भूना

Published

on

बठिंडा : बठिंडा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र माल रोड स्थित हरमन कुलचा मालिक हरजिन्द्र सिंह जौहल को दिन-दिहाड़े 5:30 बजे गोलियों से भून डाला। घायल को उपचार हेतु तुरंत अस्पताल पहुंचाया  गया, लेकिन घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। प्रतिदर्शकों के अनुसार हनुमान चौक स्थित हरमन कुचला मालिक हरजिन्द्र उर्फ मेला काऊंटर से निकलकर बाहर कुर्सी पर बैठा ही था कि दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार जिन्हें मुंह ढके हुए थे, गोलियां बरसानी शुरू कर दी। हमलावरों ने कुल 6 फायर किए। मेले के चार गोलियां लगी। 

मौके पर पहुंचे एस.पी. सिटी नरिन्द्र सिंह, इंस्पेक्ट कोतवाली परमिन्द्र सिंह, सी.आई.ए प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस ने घेराबंदी कर जांच शुरू की। मौके पर पुलिस को रिवालवर से चले गोलियों के खोल मिले हैं। फिलहाल हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। डॉक्टरों ने पंपिंग कर उसकी सांस दोबारा लाने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। हरजिन्द्र सिंह जौहल जो सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा था और ढाबा एसोसिएशन बठिंडा का महासचिव भी था। पुलिस आरोपियों को पकडऩे के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है लेकिन अभी तक कारणों का पता नहीं चल सका।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement