Connect with us

Punjab

जिला प्रशासन का बड़ा Action, हाईवे के अधीन आती जमीन को करवाया कब्जा मुक्त

Published

on

कपूरथला: अवैध कब्जों को हटाने को लेकर आज (मंगलवार) को जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली खबर के अनुसार गांव कोट करार खां और उसके आसपास के कई गांवों में जिला प्रशासन भारी पुलिस फोर्स सहित पहुंचे और दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे के अधीन आती 2.19 किलोमीटर जमीन से कब्जा हटवाया। इस दौरान एसडीएम कपूरथला लाल विश्वास बैंस व एसपी-डी रमनिंदर सिंह मौजूद रहे। 

वहीं दूसरी तरफ किसानों ने प्रशासन पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने खेतों में खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दिया है, यही नहीं हाईवे के अधीन आती इस जमीन का मुआवजा भी सरकार द्वारा नहीं दिया गया है। किसानों ने कहा कि पास वाले गांव में सरकार की तरफ से 63 लाख रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया गया और उनके गांव में सिर्फ 17 लाख रुपए दिया गया, जोकि किसानो ने नहीं लिया। इस दौरान प्रभावित हुए 30-35 किसानों के समर्थन में आए संगठन के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जोकि शाम तक जारी रहा। 

इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम बैंस ने बताया कि 2020 में उक्त जमीन पर अवार्ड पास हो चुका है कि अगर 6 महीनों के अंदर किसान मुआवजा नहीं लेते तो ये जमीन सरकार के नाम हो जाएगी। यही नहीं इन 4 सालों से किसी भी किसना ने कोई अपील नहीं की है। इसके चलते ही आज ये कार्रवाई की गी है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरन माहौल काफ तनावपूर्ण हो गया, भारी पुलिस फोर्स के चलते बचाव रहा।   

author avatar
Editor One
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement