Punjab
जालंधर में फायरिंग, दशहरे के मौके पर सुरक्षा प्रबंधों के कड़े इंतजामों के बीच दो भाइयों के बीच हुए विवाद में चली गोलियां
जालंधर : जालंधर में दशहरे के मौके पर सुरक्षा प्रबंधों के कड़े इंतजामों के बीच गोली चलने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शहर में पड़ते इलाका लांबड़ा के पास स्थित गांव अली चक्क में दो भाइयों के बीच विवाद हो गया तथा एक भाई ने गोली चला दी। खबर मिली है कि दोनों भाइयों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया तथा गुस्से में आए एक भाई ने गोली चला दी। घटना दौरान दो लोग घायल हुए हैं जिनमें लवप्रीत सिंह, जिसके सिर पर गोली लगी है, जबकि दूसरा गुरप्रीत सिंह के हाथ में गोली लगने से बुरी दोनों बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिन्हें की बस्ती शेख के सूद अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं दूसरी पार्टी के लोग भी घायल बताए जा रहे हैं, जोकि जोशी अस्पताल में दाखिल हैं, वहीं घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. बलबीर सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच गए है तथा मामले की छानबीन कर रहे है।