Connect with us

Punjab

जरूरी खबरः पंजाब पुलिस ने जारी किया Alert, लोग रहे सावधान, पढ़ें सख्त Order

Published

on

Punjab Police

जालंधर: पंजाब पुलिस ने बच्चों को त्यौहारी मौसम में जेवरात पहनाने से दूर रहने की सलाह दी है, क्योंकि त्यौहारी मौसम में आपराधिक तत्व बच्चों को आसानी से निशाना बना सकते हैं। डी.जी.पी. गौरव यादव की ओर से सभी जिला पुलिस प्रमुखों तथा पुलिस कमिश्नरों को भेजे गए निर्देशों में कहा गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जनता को जागरूक करें कि वे दीपावली व अन्य त्यौहारों को देखते हुए अपने बच्चों को जेवरात अधिक मात्रा में पहनाने से गुरेज करें।

डी.जी.पी. ने निर्देशों में यह भी कहा कि त्यौहारी मौसम को देखते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की नफरी को बढ़ा दिया जाए, क्योंकि इन इलाकों में आपराधिक किस्म के लोग घूमते हैं। आपराधिक लोगों की यही कोशिश रहती है कि वे इन मौकों का फायदा उठाएं। दूसरी तरफ पंजाब पुलिस ने 16 नवम्बर को लुधियाना में करवाई जा रही साइकिल रैली को लेकर कमर कस ली है जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और डी.जी.पी. गौरव यादव दोनों भाग लेने जा रहे हैं।

यह साइकिल रैली अपने आप में सबसे बड़ी रैली होगी जो लोगों को नशों के खिलाफ भगवंत मान सरकार द्वारा शुरू किए गए अभियान में जुडऩे और नशा तस्करों को मात देने का आह्वान करेगी। पंजाब पुलिस ने इस साइकिल रैली को सफल बनाने के लिए पंजाबी सिंगरों का भी सहारा लेना शुरू कर दिया है। पंजाबी अभिनेता कर्मवीर अनमोल ने नशों के खिलाफ लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया है। साइकिल रैली शहीद करतार सिंह सराभा को समर्पित होगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement