Punjab
ग्रामीण इलाकों में डेंगू मरीजों के ग्राफ में उछाल, अस्पताल नहीं दे रहे रिपोर्ट
लुधियाना : जिले के ग्रामीण इलाकों में डेंगू के काफी मरीज सामने आ रहे हैं, परंतु अस्पताल डेंगू के मरीजों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रहे हैं, जिसके चलते सही स्थिति का आकलन नहीं हो पा रहा। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी डेंगू के काफी मरीज हैं, जिसकी रिपोर्ट उन तक नहीं पहुंच रही। फिर विभाग के पास सिर्फ 18 टीमें हैं, जो जिले के क्षेत्र और आबादी के हिसाब से बहुत कम हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग किसी प्रकार का सर्वे करने में असफल सिद्ध हो रहा है। जिले के प्रमुख अस्पतालों में आज 70 के करीब मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास सही रिपोर्ट के आधार पर विभाग में 25 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है।
जिला नोडल अफसर डा. रमेश भगत ने बताया वर्तमान में डेंगू के 116 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 91 मरीज दयानंद अस्पताल, 15 दीप अस्पताल, 3 जीटीबी, 2 ग्लोबल, 2 एसपीएस, 2 सीएमसी तथा एक सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है।
डेंगू की रिपोर्ट न देने वाले अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। मात्र 7-8 अस्पताल ही डेंगू के बारे में रिपोर्ट कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार डेंगू किसी महामारी से काम नहीं जो ध्यान न देने से अधिक फैलता है और इस पर प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए सही स्थिति का आकलन होना जरूरी है। दूसरी और स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर डॉक्टर उन्हें रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं जिसके लिए वह सरकार को इस सिलसिले में एक केस बनाकर भेजने की तैयारी कर रहे हैं।