Punjab
कनाडा से लाया गया हरभेज सिंह का शव, नम आंखों से की अंतिम विदाई
तरनतारनः जिला तरनतारन के गांव मियांविंड से दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। यहां सात माह पहले हरभज सिंह उम्र 31 वर्ष पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी मियांविंड की कनाडा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। जिसका शव आज गांव मियांविंड पहुंचा है। जिसे देखकर परिवार के आंसू रुक नहीं रहे हैं। इस घटना से पुरा गांव शोक में डूबा हुआ है, हर किसी की आंख नम है। आज हरभेज सिंह के परिवार द्वारा पुरे रीति-रिवाज के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया।
परिजनों ने बताया कि हरभेज सात साल तक दुबई में ड्राइवर की नौकरी करने के बाद सात महीने पहले कनाडा गया था, जहां दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने कनाडा में लगातार हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए सरकार से इसका कारण पता लगाने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं की कनाडा में रोजाना हो रही मौतें चिंता का विषय है।