Punjab
एक बार फिर चर्चा में गोइंदवाल जेल, बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान
तरनतारन : केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब लगातार चर्चा का विषय बन रही है, क्योंकि इस जेल से मोबाइल व नशीले पदार्थ बरामद होने की घटनाएं लगातार जारी हैं। चैकिंग के समय दोबारा उक्त जेल से मोबाइल व नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने इस बरामदगी को लेकर केस दर्ज कर लिया है।
सुशील कुमार सहायक सुपरिंटैंडैंट के निर्देशों पर केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब के सुरक्षा स्टाफ द्वारा रोजाना की तरह विभिन्न बैरकों की चैकिंग की जा रही थी। इस चैकिंग की मदद से सुरक्षा स्टाफ ने टावर नंबर 05/06 के बीच 1 कीपैड मोबाइल, 9 छोटी व 4 बड़ी तम्बाकू की पुड़ियां, 1 सिगरेट की डिब्बी बरामद की। इसकी सूचना थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस को दी गई। उक्त थाने के ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह ने सहायक सुपरिटैंडैंट के बयानों पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया।