Connect with us

Punjab

आटो का इंतजार कर रही महिला से लूट की कोशिश, भीड़ ने की छित्तर परेड

Published

on

जालंधर : नरिंद्र सिनेमा सामने पीर वाली जगह के बाहर खड़े होकर आटो का इंतजार कर रही महिला को बाइक सवार लुटेरे ने छुर्रा दिखा कर नकदी लूट ली। जैसे ही महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए जिन्होंने लुटेरों को काबू किया।

आरोपी को लोगों ने छुर्रे समेत थाना नई बारादरी की पुलिस हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी खिलाफ केस दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी दिखा दी है। आरोपी की पहचान सोनू पिस्तौल उर्फ ओंकार सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी टैगोर नगर के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में मनजीत कौर निवासी अशोक विहार ने बताया कि वह किसी काम के चलते बस स्टैंड के नजदीक आई थी। घर वापिस जाने के लिए वह नरिंदर सिनेमा सामने आटो का इंतजार कर रही थी कि एक काले रंग के बाइक से आया युवक छुर्रा दिखा जेव से 600 रुपए निकाल लिए। महिला ने शोर मचा कर लोग इक्टठा हो गए। आरोपी भागने लगा तो लोगों ने उसे दबोच लिया और उसकी छित्तर परेड करके पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना नई बारादरी के ए.एस.आई. बलकरण सिंह ने सोनू पिस्तौल को हिरासत में ले लिया। उससे छुर्रा और लूट की रकम 600 रुपए बरामद कर लिए थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement