Punjab
अनिल विज से मिले जेजेपी विधायक दादा गौतम, दोनों नेताओं में है पुराना नाता
चंडीगढ़ : मंगलवार जेजेपी विधायक दादा राम कुमार गौतम हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से हरियाणा सचिवालय में मिले। अनिल विज से उनकी मुलाकात भले ही व्यक्तिगत थी, एमजीआर चर्चा पूर्णतया राजनैतिक थी। गौरतलब है कि राम कुमार गौतम व अनिल विज दोनों हरियाणा के राजनैतिक इतिहास को पुराना जानते हैं। दादा गौतम जो जेजेपी के विधायक हैं, मगर उनका जेजेपी से मोहभंग किसी से छुपा नहीं है।
दादा गौतम का राजनैतिक स्टाइल भी आक्रामक है और अनिक विज भी बेबाक, गलत बातों के लिए आक्रामक और साफ नीयत व खुले मन के मालिक हैं। दादा गौतम राजनैतिक पिटारे में से निकाल कई किस्से समय समय व मौके अनुसार सुनाते रहते हैं।आयु में सीनियर होने के कारण अनिल विज भी दादा का पूरा सम्मान करते हैं।
Continue Reading