Connect with us

Crime

शराब के नशे में धुत होकर CAR सवार युवकों ने की गुंडागर्दी

Published

on

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में शराब के नशे में धुत CAR सवार युवकों की सरेआम गुंडागर्दी देखने को मिली, जहां शराब के नशे में धुत कार सवार युवकों ने गलत साइड में जाकर सिविल अस्पताल की सरकारी एम्बुलेंस के आगे अपनी CAR खड़ा कर रास्ता रोक लिया। एम्बुलेंस में मरीज मौजूद था। CAR सवार युवक गाड़ी से बाहर आकर एम्बुलेंस को ही हटाने का इशारा करते रहे, लेकिन अपनी CAR पीछे नहीं हटाई, जिसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया।

एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने CAR चालकों को गाड़ी हटाने का अनुरोध किया, लेकिन CAR चालक एंबुलेंस के आगे CAR अड़ाकर खड़े रहे और एंबुलेंस का होरन बजता रहा, लेकिन युवकों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। जब CAR चालकों ने गाड़ी नहीं हटाई तो एंबुलेंस चालक ने युवकों का वीडियो बनाना शुरू किया तो युवक एंबुलेंस की तरफ मारपीट करने के ईरादे से आगे बढ़ने लगे। इसी दौरान एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने एंबुलेंस का शीशा ऊपर करके CAR लॉक कर ली।

वहीं एम्बुलेंस में मौजूद बच्चा और उनके परिवार के लोग भी शरारती तत्वों की इस वारदात से घबरा गए, जिसके चलते एंबुलेंस में मौजूद इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ने डायल 112 पर बात करवा दी, जब सड़क पर लंबा जाम लग गया और अन्य वाहन चालकों का CAR चालक युवकों पर दबाव बढ़ने लगा तो उसके बाद उन्होंने गाड़ी पीछे ली।

Advertisement