Connect with us

National

Indian Rupee87.44 पर फिसला – 4 महीने का सबसे निचला स्तर, US-IndiaTrade Deal में Uncertainty बनी बड़ी वजह

Published

on

भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.44 के स्तर पर गिर गया। ये पिछले चार महीनों का सबसे निचला स्तर है। मार्केट ओपनिंग में ही रुपया गिरकर इस पायदान पर पहुंचा। आखिरी बार रुपया 87 के पार 13 मार्च 2025 को खुला था।

रुपया क्यों गिरा?

इस गिरावट की कई बड़ी वजहें हैं, जो सीधा असर भारतीय इकोनॉमी और ट्रेड पर डाल रही हैं:

1. ट्रेड डील में अनिश्चितता
अमेरिका और भारत के बीच चल रही ट्रेड डील अभी तक फाइनल नहीं हो पाई है। 29 जुलाई को स्कॉटलैंड से लौटते वक्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,

“India trade deal अभी फाइनल नहीं हुई।”

ट्रेड डील पर रुकावट ने मार्केट में टेंशन बढ़ा दी है और इसका सीधा असर रुपया पर पड़ा।

2. ‘Reciprocal Tariff’ का डर
ट्रंप की नई ‘Reciprocal Tariff’ पॉलिसी 1 अगस्त से लागू होने वाली है। इस पॉलिसी के तहत अमेरिका उन्हीं दरों से टैरिफ लगाएगा, जितना भारत अमेरिकी सामान पर लगाता है।
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका भारत पर 20-25% टैरिफ लगाएगा, उन्होंने साफ कहा:

“Yeah, I think so. They (India) are my friend and he (PM Modi) is my friend… लेकिन India ने सालों से almost हर दूसरे देश से ज्यादा टैरिफ लगाए हैं… आप ऐसा नहीं कर सकते।”

यानी साफ है कि अगर भारत अपनी टैरिफ पॉलिसी में बदलाव नहीं करता, तो अमेरिका भारी टैक्स लगा सकता है।

3. डॉलर की डिमांड और विदेशी निवेश में कमी
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, इम्पोर्टर्स की तरफ से डॉलर की डिमांड बढ़ गई है। वहीं, फॉरेन पोर्टफोलियो फ्लो (विदेशी निवेश) कमजोर पड़ा है, जिसकी वजह से रुपया और दबाव में आ गया।

इसका असर क्या होगा?

  • इम्पोर्ट महंगे होंगे – रुपया कमजोर होने से पेट्रोलियम, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल फोन और दूसरे इम्पोर्टेड सामान महंगे होंगे।
  • मार्केट में चिंता बढ़ेगी – अगर अमेरिका वाकई 20-25% टैरिफ लगाता है तो दोनों देशों के बीच ट्रेड टेंशन और बढ़ सकता है।
  • रुपये पर दबाव जारी रह सकता है – जब तक ट्रेड डील पर क्लियरिटी नहीं आती, रुपया कमजोर रह सकता है।

क्यों अहम है ये खबर?

क्योंकि रुपया सिर्फ करेंसी का भाव नहीं बताता, बल्कि ये पूरी इकोनॉमी की हेल्थ दिखाता है। अगर रुपया गिरता है तो महंगाई बढ़ने का खतरा होता है और विदेशी निवेश भी हिचक सकता है।

कुल मिलाकर, भारतीय रुपया 87.44 तक गिरा, जो पिछले चार महीनों में सबसे निचला स्तर है। वजह है – ट्रेड डील की अनिश्चितता, ट्रंप की ‘Reciprocal Tariff’ पॉलिसी का डर, डॉलर की डिमांड और विदेशी निवेश में कमजोरी।
अब सबकी निगाहें 1 अगस्त पर हैं, जब ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी लागू होगी और ये तय होगा कि इंडिया-अमेरिका के बीच ट्रेड रिलेशन किस दिशा में जाएंगे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Punjab15 hours ago

जनता के पैसे से लंदन-कनाडा-दुबई टूर करते थे सुखबीर और कैप्टन, दूसरी और CM मान लेकर आ रहे हैं जापान से रोजगार!

Punjab18 hours ago

Congress की सिख-विरोधी मानसिकता फिर हुई बेनकाब: ‘आप’ ने हरक सिंह रावत को पार्टी से तुरंत निकालने की मांग की

Punjab18 hours ago

सांसद मलविंदर कंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- हरक सिंह रावत की ’12 बजे’ वाली टिप्पणी कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाती है

Punjab18 hours ago

मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब बना देश का करियर लीडर, जहां 5,000 से ज़्यादा शिक्षकों को सीधे IIT मद्रास सिखाएगा टॉप 100 हाई-डिमांड जॉब्स।

Punjab18 hours ago

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, 2026 तक बेटियों का लिंग अनुपात बढ़ाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य