Connect with us

National

72 साल की उम्र में बिज़नेसमैन सुब्रत रॉय ने दुनिया को कहा अलविदा, कई दिनों से थे बीमार

Published

on

मंगलवार देर रात मशहूर बिज़नेसमैन सुब्रत रॉय ने मुंबई एक हस्पताल में आखिरी साँस ली | सुब्रत रॉय कई दिनों से काफी बीमार थे | बता दे की उनका इलाज मुंबई के निजी हस्पताल में चल रहा था | जहाँ इलाज के वकत उनकी मौत हो गई | सहारा इंड‍िया की तरफ से बताया गया क‍ि सुब्रत रॉय सहारा को मेटास्टैटिक स्‍ट्रोक, हाई ब्‍लड प्रेशर और डायब‍िटीज की समस्‍याओं थी।

कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण कल यानि मंगलवार को देर रात उन की मौत हो गई | और आज उनके पार्थिक शरीर को लखनऊ के सहारा शहर लाया गया, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसे पहले वे 12 नवंबर से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (केडीएएच) में भर्ती थे।

सुब्रत रॉय सहारा का साम्राज्य फाइनेंस, रियल एस्टेट, मीडिया और हॉस्पिटैलिटी से लेकर अन्य सेक्टर्स में फैला हुआ था। समूह ने 1992 में हिंदी भाषा का समाचार पत्र राष्ट्रीय सहारा लॉन्च किया, 1990 के दशक के अंत में पुणे के पास महत्वाकांक्षी एम्बी वैली सिटी परियोजना शुरू की, और सहारा टीवी के साथ टेलीविजन क्षेत्र में प्रवेश किया। 2000 के दशक में, सहारा ने लंदन के ग्रोसवेनर हाउस होटल और न्यूयॉर्क शहर के प्लाजा होटल जैसी प्रतिष्ठित संपत्तियों के अधिग्रहण के साथ अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement