National
अमित शाह ने कहा कि अब शिकायत मिलने के तीन दिन के भीतर एफआईआर दर्ज होगी
![WhatsApp Image 2023-12-21 at 10.50.08 AM - Earlynews24](https://earlynews24.com/wp-content/uploads/2023/12/WhatsApp-Image-2023-12-21-at-10.50.08-AM.jpeg)
जैसे जैसे वक्त बढ़ता जा रहा हिअ वैसे वैसे अपराध भी भड़ते जा रहे है | कई बार पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट करवाने पर भी कोई करवाई नहीं होती थी अगर होती भी है तो काफी समा लगाने के बाद करवाई की जाती है | लकिन अब ऐसा नहीं होगा क्यूंकि कल लोकसभा ने आपरधिक न्याय प्रणाली में सुधार का दावा करने वाले तीन महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इन तीनों विधेयकों का मुख्य उद्देश्य सिर्फ सजा देना नहीं बल्कि त्वरित न्याय सुनिश्चित करना है.
अमित शाह ने कहा कि अब शिकायत मिलने के तीन दिन के भीतर एफआईआर दर्ज होगी और प्रारंभिक जांच 14 दिन के भीतर पूरी करनी होगी… जज 45 दिन से ज्यादा समय तक फैसला सुरक्षित नहीं रख सकेंगे… सुनवाई सात दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाएगा, और मामला अधिकतम 120 दिनों के भीतर सुनवाई के लिए अदालत में पहुंच जाएगा।
Continue Reading