Connect with us

National

भारत को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से 6.1 अरब (बिलियन) डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में इक्विटी निवेश प्राप्त हुआ : ऊर्जा मंत्री आर.के.सिंह

Published

on

जैतो,19 दिसम्बर : केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और बिजली मंत्री ने भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी है। भारत सरकार की वर्तमान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट- एफडीआई) नीति के अंतर्गत , नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में स्वचालित मार्ग के अधीन  100% तक एफडीआई की अनुमति है। सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एफडीआई सहित निवेश आकर्षित करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें से कुछ निमालिखित  है ।

निवेश को आकर्षित करने और सुविधा प्रदान करने के लिए परियोजना विकास सेल की स्थापना।वर्ष 2029-30 तक नवीकरणीय खरीद दायित्व (रिन्युएबल परचेज ऑब्लिगेशन्स -आरपीओ) के लिए प्रक्षेप पथ (ट्रेजेक्ट्री) की घोषणा,बड़े पैमाने पर नाविकर्नीय ऊर्जा (आरई) परियोजनाओं की स्थापना के लिए आरई विकासकर्ताओं (डेवलपर्स) को भूमि और ट्रांसमिशन प्रदान करने के लिए अल्ट्रा मेगा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की स्थापना,नवीकरणीय ऊर्जा की निकासी के लिए हरित ऊर्जा गलियारा (ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर) योजना के अंतर्गत  नई ट्रांसमिशन लाइनें बिछाना और नई उप-केंद्र (सब-स्टेशन) क्षमता बनाना,प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम-केयूएसयूएम), सोलर रूफटॉप चरण- II, 1200 मेगावाट सीपीएसयू योजना चरण II, आदि जैसी योजनाओं का शुभारभ।भारत को वैश्विक केंद्र बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन का शुभारंभ ग्रीन हाइड्रोजन और उसके सह-उत्पादों (डेरिवेटिव्स) का उत्पादन, उपयोग और निर्यात, हरित ऊर्जा  निर्बाध पहुंच (ओपन एक्सेस) नियम 2022 के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की अधिसूचना, एक्सचेंजों के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा बिजली की बिक्री की सुविधा के लिए ग्रीन टर्म अहेड मार्केट (जीटीएएम) का शुभारंभ, ग्रिड कनेक्टेड सौर फोटोवोल्टिक (सोलर पीवी) और पवन परियोजनाओं से बिजली की खरीद के लिए अधिभार (टैरिफ) आधारित प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के लिए मानक बोली दिशानिर्देश जारी करना।

30 जून, 2025 तक चालू होने वाली परियोजनाओं के लिए सौर और पवन ऊर्जा की अंतर-राज्य बिक्री के लिए अंतर राज्य ट्रांसमिशन सिस्टम (आईएसटीएस) शुल्क की छूट, सौर फोटोवोल्टिक प्रणाली / उपकरणों की तैनाती के लिए मानकों की अधिसूचना, आरई जनरेटरों को वितरण लाइसेंसधारियों द्वारा समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी करना कि बिजली क्रेडिट पत्र (एलसी) या अग्रिम भुगतान के आधार पर भेजी जाएगी। उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पिछले तीन वित्तीय वर्षों और चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 30.09.2023 तक देश को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में कुल 6,137.39 अरब (मिलियन) अमेरिकी डॉलर का एफडीआई इक्विटी निवेश प्राप्त हुआ है। यह जानकारी केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और ऊर्जा मंत्री श्री आर.के. सिंह ने आज 19 दिसंबर, 2023 को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Punjab9 mins ago

मुख्यमंत्री Mann के नेतृत्व में मंत्रिमंडल द्वारा प्रशासनिक ढांचे के उन्नयन, भूमि सुधारों तथा विशेष शिक्षक शिक्षकों को राहत देने को मंजूरी 

Punjab33 mins ago

पंजाब में बागवानी को बढ़ावा, किसानों को नए बाग लगाने पर मिलेगी 40% सब्सिडी

Punjab44 mins ago

328 श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के लापता सरूपों पर सीएम मान सख्त, कहा– दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा जाँच के लिए गठित की SIT

Punjab19 hours ago

CM मान बोले- अकाली दल छिपकलियों की पार्टी बन गया:साहिबजादों के कार्टून पर BJP पर कार्रवाई क्यों नहीं; पावन स्वरूपों के मामले में एक्शन होगा

Haryana19 hours ago

हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, नववर्ष में निकाली जाएंगी नौकरियां, लक्ष्य 2 लाख युवा को रोजगार