Connect with us

National

इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को बताया अपना अच्छा दोस्त

Published

on

पीएम मोदी के साथ इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर शेयर कि है| उन्होंने दोनों को एक अच्छा दोस्त बताया | इसी के साथ ही उन्होंने एक दिलचसप हैसटैग भी दिया है #melodi | अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पे काफी ज्यादा वायरल हो रहा है | और लोग भी इस तस्वीर को पसंद कर रहे है |

बता दे की इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी अपने एक्स हैंडल पर तसीवर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ”COP28 ‘ਤੇ ਚੰਗੇ ਦੋਸਤ।” #melodi |


इस सेल्फी तस्वीर में दोनों मुस्कुराते नज़र आए | जैसे हि इस तस्वीर को PM जियोर्जिया मेलोनी ने अपने एक्स पर शेयर की वैसे ही लोगो के कमंट आना शुर हो गए और इस तस्वीर को खूब शेयर भी किया जा रहा है |
आपको बता दें कि इटली के पीएम मेलोनी ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट (COP28 समिट) के मौके पर पीएम मोदी से मुलाकात की.

Advertisement