Jammu & Kashmir
Lok Sabha Elections: बैंड बाजे के साथ दुल्हन को लेकर वोट डालने पहुंचा दूल्हा

Lok Sabha Elections के फर्स्ट फेज के लिए वोटिंग जारी है। 19 April की सुबह होते ही हजारों की संख्या में लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंचे| Voting के दौरान मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है| मतदाता जिस राज्य में है, उसी राज्य में वोVote देने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहा है| उनकी कुछ दिलचस्प तस्वीरें सामने आई हैं। उनका कहना है कि शादी और विदाई सब बाद में है, पहले वोट डालो|
ऐसे में Voting शाम 6 बजे तक चलने वाली हैं। मतदान करने के लिए लोगों के बीच उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान केवल युवाओं को ही नहीं बल्कि बुर्जुगों और महिलाओं को भी वोट देते देखा गया है। तो वही एक कपल ने शादी करने के तुरंत बाद वोट देना चाहा। कपल ने बैंड बाजे के साथ वोट डालने अपनी दुल्हन के साथ पहुंचा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें Udhampur-Kathua में भारी बारिश के बाद भी लोग वोट देने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
इस शादी के जोड़े का नाम राधिका और साहिल है | इनका ये वीडियो Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है | जहां नवविवाहित जोड़ा वोट डालने के बाद अपने पोलिंग बूथ पर पोज दे रहा है। वहीं ये वीडियो बहुत से लोगों का ध्यान खींच रहा है क्योंकि यह जोड़ा अपनी शादी की पोशाक में है, जबकि महिला अपने पारंपरिक आभूषण और सिन्दूर के साथ लाल लहंगा पहने हुए है, पुरुष पारंपरिक सिर पर सेहरा (सेहरा) के साथ क्रीम शेरवानी पहने हुए है| ऐसे ही और भी कई वीडियो है जिसमें दुलह दुल्हन वोट डालते नज़र आ रहे है |
यह वीडियो देख कर पता चलता है की भारत के लोग कितना सेरिएस है इलेक्शन के लिए | शादी हो या फिर की काम पर वोट करना हर एक शख्श का अधिकार है | आपको बतादे की यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के उधमपुर का है | जहा ये जोड़ा अपनी शादी वाले दिन वोट डेल पहुंचा है और अब ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है |
बता दें कि Udhampur-Kathua में वोटिंग जारी है। भारी बारिश होने ने बावजूद लोग अपने घरों से निकल रहे हैं और मतदान कर रहे हैं। उधमपुर-कठुआ के अलग-अलग पोलिंग बूथों पर बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में वोट डालने पहुंच रहे हैं।