Himachal Pradesh
नैक की तीन सदस्यीय टीम पहुंची धर्मशाला, 2 दिन लेगी महाविद्यालय का जायजा
धर्मशाला : राजकीय बी.एड. कालेज धर्मशाला का निरीक्षण करने पहुंची राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर टीम का सोमवार को गग्गल एयरपोर्ट पहुंचने पर महाविद्यालय की ओर से अभिवादन किया गया। तीन सदस्यीय टीम 2 दिवसीय दौरे के दौरान महाविद्यालय की बुनियादी सुविधाओं, सर्वोत्तम और अभिनव नवाचारों, विभिन्न क्लब-प्रकोष्ठों, लैब स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता व शोध कार्य का निरीक्षण करने के साथ-साथ प्राध्यापकों, प्रशिक्षु अध्यापकों, अभिभावक-शिक्षक संघ आदि से चर्चा-परिचर्चा कर शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं सामाजिक जुड़ाव आदि प्रमुख बिन्दुओं पर जानकारी जुटाएगी।
टीम में ये हैं शामिल
इस टीम में अध्यक्ष डा. भरत रामानुज प्रोफैसर एवं विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग, सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट गुजरात, संयोजक डा. बन बिहारी मिश्रा प्रोफैसर एमेरिटस, कलिंगा, सामाजिक विज्ञान संस्थान, मानित विश्वविद्यालय खोरधा भुवनेश्वर, ओडिशा व सदस्य डॉ. रत्नप्रभा राजमाने प्राचार्या, गांधी शिक्षण भवंस श्रीमती सूरजबा कालेज ऑफ एजुकेशन जुहू मुंबई महाराष्ट्र शामिल हैं।