Connect with us

Haryana

Panipat में बस कंडक्टर से बदमाशों की लूट, धमकी से दहशत

Published

on

हरियाणा के Panipat शहर में सिटी थाना के सामने पुराना अड्डा इलाके में बदमाशों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां यूपी की एक प्राइवेट बस में तोड़फोड़ की गई और कंडक्टर से पैसे भी छीन लिए गए। बदमाशों ने कंडक्टर को धमकी दी कि अगर वह यहां बस चलाना चाहता है तो उसे मंथली देनी होगी, नहीं तो उसे जान से मार देंगे। कंडक्टर ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

बदमाशों की धमकी – “अगर फिर यहां आए तो जान से मार देंगे”

सिटी थाना पुलिस को दी गई शिकायत में फैजान ने बताया कि वह बुलंदशहर जिले का निवासी है और पानीपत से मैनपुर उत्तर प्रदेश ट्रैवलर बस में कंडक्टर के रूप में काम करता है। 3 दिसंबर को वह बस में सवारियों को लेकर यूपी से पानीपत आ रहा था। 4 दिसंबर को सुबह करीब 7 बजे जब वह पुराना बस स्टैंड पर सवारियों को उतार रहा था, तभी 2 बाइक पर सवार 5 बदमाश आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए बस में तोड़फोड़ की और कंडक्टर से 35 हजार रुपये भी छीन लिए।

बदमाशों ने धमकी दी कि अगर वह फिर बस लेकर यहां आएगा तो उसे जान से मार देंगे और यहां बस चलाने के लिए उसे हर महीने सुनील को पैसे देने होंगे। जाते वक्त भी बदमाशों ने चेतावनी दी कि अगर वह फिर यहां आया, तो उसकी जान लेने से नहीं चूकेंगे।

author avatar
Editor Two
Advertisement