Haryana
Kanwar Pal Gurjar : हरियाणा सरकार में बदलाव पर कंवरपाल गुर्जर की अभय चौटाला को नसीहत
Politics: हरियाणा सरकार में बदलाव के बाद देश में हरियाणा की चर्चा खूब हो रही है | इस बीच विपक्ष और सरकार के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है| कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अभय चौटाला को नसीहत दी साथ ही हरियाणा में ओबीसी कार्ड खेलने वाले नेताओं को भी जवाब दिया |
बतादें की हरियाणा में 24 घंटे के भीतर हुए तीन बड़े फैसलों की वजह से हरियाणा की राजनीति इस वक्त खूब उबाल खा रही है| सत्ता पक्ष और विपक्ष में तीखे बाण छोड़े जा रहे है| सरकार में बदलाव के बाद हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उन सभी सवालों का जवाब दिया जिसको लेकर विपक्ष सरकार को लेकर घेर रहा था|
कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने कोई OBC कार्ड नहीं खेला बल्कि मेरिट के आधार पर काम किया है | उन्होने कहा कि हमारी पार्टी और समर्थन देने वाले सभी विधायक काबिल हैं लेकिन नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाना हाईकमान का फैसला है|
कंवरपाल गुर्जर ने अभय चौटाला के सवाल पर भी पलटवार किया उन्होने कहा कि जो वो कहेंगे हम उनके कहने पर काम नहीं करेंगे हम अपनी इच्छा से काम करेंगे वो तो पता नहीं क्या कहेंगे|
आपको बता दें कि हरियाणा में मुख्यमंत्री बदलाव के बाद लगातार सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि पार्टी ने obc कार्ड खेला है| हांलाकि देखना होगा लोकसभा चुनाव में पार्टी ने जो फेरबदल किया है वो कितना कारगर साबित होता है |
भाजपा कल लोकसभा चुनाव का एलान करेगी
कल शनिवार को चुनाव आयोग चुनाव की घोषणा करेगा। इसी क्रम में हरियाणा की दस सीटों के लिए भी चुनाव की तारीख की घोषणा हो जाएगी। मौजूदा वक्त में हरियाणा की दस संसदीय सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार हैं।चुनाव आयोग कल आने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर देगा। इसी क्रम में हरियाणा की 10 सीटों पर कब और कितने चरणों में चुनाव होंगे। इसका भी एलान हो जाएगा।