Connect with us

Haryana

Haryana: पुलिस के सामने ही गौरक्षक बीटू पीट ता रहा युवक को, वायरल हुआ वीडियो

Published

on

youth beaten in front of police

Faridabad : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है | जिसमे एक शख्श एक युवक को डंडो से पीटता नज़र आ रहा है | ये वीडियो किसी और का नहीं बल्कि नूंह हिंसा के आरोपी और गौ रक्षा संगठन से जुड़ बिट्टू बजरंगी का है | फिलहाल, पुलिस ने वीडियो के संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है|

जानकरी के अनुसार, बिट्टू एक युवक को बड़ी भूरी तरह से पीट रहा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हो रही है | दरअसल, जिस युवक को बिट्टू पीट रहा है उसने किसी बच्ची को बहला फुसला कर उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की | इसके बाद, लोगों ने उसे धर दबोचा और उसकी पिटाई क्र डाली | बताया जा रहा है की ये वीडियो बजरंगी के घर के बाहर का है |

वीडियो के वायरल होने बाद पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए दोनों तरफ से मामला दर्ज़ कर लिया है |

इस पूरी घटना में एक बात तो साफ है कि जिस तरीके से बिट्टू बजरंगी और उसके सहयोगियों ने युवक को पीटा. उससे पुलिस प्रशासन के प्रति खौफ बिट्टू बजरंगी और उसके साथियों में जरा भी नहीं दिखाई दे रहा | क्योंकि इस दौरान बिट्टू बजरंगी के साथ एक पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है, जो उसकी सुरक्षा में तैनात है |

author avatar
EN24 Desk
Advertisement