Connect with us

Entertainment

5 जुलाई को होनी है रिलीज, Lakshya Lalvani की डेब्यू फिल्म ‘KILL’, टीजर हुआ आउट

Published

on

Kill Movie Poster

निर्देशक और निर्माता Karan Johar मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म ‘Kill’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी लीड रोल में नजर आएंगे। इसके जरिए वे बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। इस टीजर की शुरुआत एक ट्रेन वाले सीन से होती हुई दिखाई देती है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे हर कोई यात्री अपनी जर्नी के दौरान खुश है, लेकिन अचानक ही उनकी खुशियां खून-खराबे में बदल जाती हैं। मेकर्स ने भी इस टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा…’ एक रात | एक ट्रेन। एक कारण।’

इस फिल्म में लक्ष्य के अलावा राघव
जुयाल और तान्या मानिकतला भी लीड रोल में नजर आएंगे। इसके एक्शन सीक्वेंस कोरिया के जाने-माने एक्शन सीक्वेंस एक्सपर्ट से यॉन्ग ओह की देखरेख में शूट किए गए हैं। इसकी कहानी नई दिल्ली की एक्सप्रेस ट्रेन पर बेस्ड, यह फिल्म भारतीय सेना के कमांडो अमृत और वीरेश के बारे में है, जो अमृत की प्रेमिका तुलिका को बचाने के मिशन पर है, जिसकी शादी उसकी मर्जी के विरुद्ध किसी और से कर दी जाती है। कहानी में मोड़ तब आता है, जब एक ही परिवार के 40 से ज्यादा डाकू लूटपाट और अपहरण के इरादे से ट्रेन में चढ़ते हैं। निखिल नागेश भट्ट ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

author avatar
EN24 Desk
Advertisement