Chandigarh
विप्लव देव बोले- बुजुर्गों को याद रखना,एक संस्कारी पुत्र के गुणों को दर्शाता है
चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री के पब्लिसिटी एडवायजर तरुण भण्डारी द्वारा अपने स्वर्गिय पिता की स्मृति में सुदेश भण्डारी चैरिटेबल ट्रस्ट व फोर्टिस हॉस्पिटल द्वारा आयोजित मल्टी चैकअप कैम्प में पहुंचे त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री व भजपा हरियाणा के प्रभारी विप्लव देव् ने कहा कि बजुर्गो को याद रखना,एक संस्कारी पुत्र के गुणों को दर्शाता है।स्वर्गिय सुदेश भण्डारी की पहली पूण्य तिथि पर तरुण भण्डारी ने मल्टी चेकअप कैम्प लगा एक सराहनीय कार्य किया है। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता,भजपा के संगठन मंत्री परविंद्र शर्मा,पंजाब के पूर्व मंत्री राणा सोढ़ी,पंजाबी फिल्म स्टार ओपी धालीवाल, स्वामी सम्पूर्णानन्द जी महाराज,चित्रलेखा कथाकार व अन्य कई हस्तियों ने भाग लिया
विप्लव देव् ने कहा कि आज के युग मे इंसान को अपने शरीर की मेडिकल चेकअप रूटीन में ही रखनी चाहिए।निजी जीवन और दिनचर्या में व्यस्तता के बीच इंसान इन प्रथमिक्तायों की अनदेखी करने लगता है।वह न हो का ध्यान रखना चाहिए।उन्होंने कहा कि तरुण भण्डारी द्वारा मल्टी चेकअप मेडिकल कैम्प का आयोजन सामाजिक भागीदारी के प्रति उनकी सजगता को दर्शाता है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि स्वर्गिय सुदेश भण्डारी की सानिध्य उन्हें मिला है।वह एक नेक,ईमानदार, कर्मठ,सामाजिक व्यक्तित्व थे।उनकी स्मृति में ऐसे आयोजन अच्छे लोगों की अच्छाई समाज को बताने के लिए सामाजिक क्रांति का कार्य करते हैं।उनके पुत्र तरूण भण्डारी ने यह एक श्रेष्ठ पहल की है।तरुण भण्डारी भी अपने पिता के दिखाए मार्ग पर चल समाज सेवा में लगे हैं।
इस अवसर पर सी एम के पब्लिसिटी एडवायजर तरुण भण्डारी ने बताया कि हरियाणा के लोगों की सुख समृद्धि की मंगलकामना के लिए यज्ञ किया गया है है। मुख्यमंत्री सभी धर्मों को मान-सम्मान देते हैं। अपने जन्मदिन पर उन्होंने संतों महात्माओं को बुलाकर उनसे यज्ञ भी करवाया और उनसे जब यह कहा कि मैं आपसे कुछ मांगना चाहता हूं। संत महात्माओं ने सोचा कि वोट की राजनीति से संबंधित कुछ बात होगी लेकिन मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरे प्रदेश के युवा नशों से मुक्त हों और जन बचाव का काम मैं आपसे करवाना चाहता हूं। ऐसा काम संत महात्मा ही कर सकते हैं। जब संतों महात्माओं का आशीर्वाद होगा तो राजनीति का तेवर भी सुधरेगा। राजनीतिक रूप से इसका लाभ भी होगा। तरुण भण्डारी ने कहा कि सुदेश भण्डारी चैरिटेबल ट्रस्ट यथार्थ में जनता की भलाई के कार्यों में सदैब निस्वार्थ भावना से एक्टिवली कार्य करेगा।सीनियर सिटीजन्स के सहयोग के लिए विशेष नीति के तहत कार्य करेगा।