Chandigarh
पेट्रोल पंप के पास अचानक आग की चपेट में आई कार, हुई जलकर राख
लालडू: लालडू-हंडेसरा लिंक रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास अचानक आग लगने से एक कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
कार के मालिक रणधीर सिंह गोल्डी निवासी गांव लालड़ू ने बताया कि वह पिछले 12-13 साल से डीजे का काम कर रहा है और रात करीब 11 बजे वह मलकपुर से अपने घर लालड़ू जा रहा था। जब वह बलोपुर से लालड़ू की ओर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो उनकी कार अचानक रुक गई।
जब वह कार से नीचे उतरे तो उन्होंने देखा कि उनके इंजन से धुआं निकल रहा है और वह आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन भीषण आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया। रणधीर ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। उन्होंने कहा कि वह भगवान के शुक्रगुजार हैं कि उनकी जान बच गयी।