Chandigarh
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आम नागरिकों के साथ हरियाणा रोडवेज में किया सफर, सीएम को बस में देख खुश हुए यात्री
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज करनाल से लौटते वक्त सभी को हैराल कर दिया। मुख्यमंत्री करनाल से चंडीगढ़ आते वक्त हरियाणा रोडवेज पर चढ़ गए और टिकट लेकर यात्रियों के साथ अंबाला कैंट तक सफर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को बस में देख वहां मौजूद सभी यात्री एकदम से चौंक गए और सभी अपना फोन निकालकर उनकी वीडियों भी बनाने लगे। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो मुख्यमंत्री से फोन पर अपने परिजनों की बात भी करवाई।
यात्रा के दौरान सीएम मनोहर लाल ने बस कंडक्टर से भी बात कर ई-टिकटिंग प्रणाली को भी समझा। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने बस में मौजूद यात्रियों से बात की और उनके साथ अपना अनुभव साझा किया। इतनी ही नहीं, आगे जाकर बस जब जलपान के लिए ढाबे पर रुकी तो सीएम ने उतरकर वहां भी लोगों से मुलाकात की। इस नजारे को देख लोग काफी खुश नजर आए।
Continue Reading