Chandigarh
प्रोस्टेट कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली
चंडीगढ़ : इंटरनैशनल मैन्स डे के अवसर पर साईकलिंग ग्रुप साईकिलगिरि ने अनोखे रूप से इस दिन को मनाया। ग्रुप के सदस्यों ने 10 किलोमीटर की साइकिल रैली आयोजित कर स्थानीय लोगों को पुरुष रोग-प्रोस्टेट कैंसर के प्रति जागरुक किया। साईकिलगिरि ग्रुप से संस्थापक डॉ. सुनैना बंसल और अक्षित पासी ने बताया कि 95 मेल साईकिलिस्टों ने रैली में भाग लिया जिनकी हौसला अफजाई के लिए फीमेल साईकिलिस्ट भी जुटीं। सैक्टर-27 स्थित चंडीगढ़ प्रैस क्लब से शुरू हुई यह रैली विभिन्न सैक्टरों में गुजरती हुए प्रैस क्लब में ही सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने साईकलिस्टों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विशेष रुप से आमंत्रित डॉ. हेमकांत वर्मा ने प्रोस्टेट कैंसर के अनछुए पहलुओं को प्रतिभागियों से अवगत करवाया।
Continue Reading