Connect with us

Business

Neetu Yadav: सेल्फमेड युवा मिलेनियर्स की कहानियां, Co-Founder of Animall

Published

on

neetu
  • उम्र : 28 साल • कंपनी वैल्यूएशनः 668 करोड़ रु.
    यह 2019 की बात है। नीतू यादव आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई कर रही थीं। उनके पास नौकरियों के ढेर सारे अवसर थे। विदेश जाने के भी कई मौके थे। लेकिन वे कुछ ऐसा करना चाहती थीं, जो इससे पहले इस देश में किसी ने न किया हो। उनकी इस सोच में साझेदार बनीं उनकी रूममेट कीर्ति जांगड़ा । और कुछ नया करने के उनके संकल्प को ‘एनिमल’ पर आकर नया आयाम मिला। दिसंबर 2019 में दोनों ने अपने कुछ अन्य साथियों की मदद शुरू किया ‘एनिमल’ नामक स्टार्टअप । इसके जरिए किसान या पशुपालक अपने पशु को खरीद या बेच सकते थे। इस तरह पशु धन को बेचने और खरीदने का यह भारत का पहला संगठित स्टार्टअप बना।

इसकी शुरुआत 50 लाख रुपए की फंडिंग से की गई थी। पिछली मार्च 2023 तक इसकी कुल फंडिंग 206 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी। कंपनी का कुल सालाना राजस्व 37 करोड़ रुपए है। इसके जरिए अब तक कुल 4 हजार करोड़ रुपए मूल्य के साढ़े आठ लाख से भी अधिक पशु बेचे या खरीदे गए हैं। जैसा कि नीतू कहती हैं, ‘यह केवल एक स्टार्टअप भर नहीं है, बल्कि एक आंदोलन है।’ इसे इस मायने में भी आंदोलन कहा जा सकता है कि ये किसानों को भी न्यू टेक्नोलॉजी अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

Advertisement
Punjab6 hours ago

जनता के पैसे से लंदन-कनाडा-दुबई टूर करते थे सुखबीर और कैप्टन, दूसरी और CM मान लेकर आ रहे हैं जापान से रोजगार!

Punjab9 hours ago

Congress की सिख-विरोधी मानसिकता फिर हुई बेनकाब: ‘आप’ ने हरक सिंह रावत को पार्टी से तुरंत निकालने की मांग की

Punjab9 hours ago

सांसद मलविंदर कंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- हरक सिंह रावत की ’12 बजे’ वाली टिप्पणी कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाती है

Punjab10 hours ago

मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब बना देश का करियर लीडर, जहां 5,000 से ज़्यादा शिक्षकों को सीधे IIT मद्रास सिखाएगा टॉप 100 हाई-डिमांड जॉब्स।

Punjab10 hours ago

पंजाब सरकार का बड़ा कदम, 2026 तक बेटियों का लिंग अनुपात बढ़ाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य