Blog
दोस्त घर आए शख्स ने कर दिया कांड, मची चीख-पुकार
खरड़: लांडरां रोड सैक्टर-115 स्थित स्काईलार्क सोसायटी के फ्लैट की चौथी फ्लोर से कूद कर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतक सिमरनजीत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला गुरदासपुर के गांव शाहपुर आर्य गुरदास का रहने वाला (30) वर्षीय सिमरनजीत सिंह जो कि अविवाहित था व गत रात इसी सोसायटी के अंदर रहने वाले एक दोस्त के पास आया था कि तड़के करीब 4:45 बजे वह फ्लैट की बालकनी से कूद गया। जिसे वहां से अस्पताल ले जाया वहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है जिससे उपरोक्त घटना के पीछे की असल वजह सामने आ सके।
सिमरनजीत के पिता की हो चुकी है मौत
युवक ने बताया कि वह साल पहले एक कंपनी के अंदर इकट्ठे ही काम करते थे। वहां से दोनों दोस्त बन गए। सिमरनजीत के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका बड़ा भाई गुरदासपुर में ही रहता है जबकि सिमरनजीत यहां मां के साथ फेज-11 स्थित एक किराए के मकान में रहता था। बीते दिनों जब है अपने गांव गया था तो वापसी पर उसकी मां वहीं पर रह गई थी। इसलिए उसने अपने दोस्त परमवीर के साथ उसके फ्लैट में रहने के लिए कहा था। सिमरनजीत सिंह द्वारा कनाडा वीजा के लिए अप्लाई किया गया था जो दो बार रिफ्यूज हो चुका था। इसके अलावा उसके पास कोई काम भी नहीं था और घर की जिम्मेदारी ज्यादा थी। जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान नजर आ रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल खरड़ मोर्चरी में भेज परिजनों को सूचित कर दिया है।