Blog
Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप
Jaunpur News : उत्तर प्रदेश में जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी के छात्र ने गुरूवार को चरक हास्टल में अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर आत्महत्या कर लिया। छात्र के मौत की खबर मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। छात्र ने मौत को गले क्यो लगाया है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी है। वही घटना के बाद आक्रोशित विद्यालय के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए विद्यालय गेट के बाहर नारेबाजी की।
मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद का रहने वाला विवेक कुमार 19 वर्ष पुत्र श्रवण कुमार विश्वविद्यालय में फार्मेसी के द्वितीय समेस्टर का छात्र था। वह विश्वविद्यालय परिसर में स्थित चरक हास्टल में रह कर अपनी पढ़ाई करता था। बता दें कि गुरुवार दोपहर उसने जहर खा लिया। सूचना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
छात्र के मौत की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।