Connect with us

Blog

जून में शुरू होगा गोइंदवाल थर्मल प्लांट, 11 फरवरी को सीएम मान करेंगे जनता को समर्पित

Published

on

पंजाब में इस बार धान के सीजन में लोगों को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। गोइंदवाल थर्मल प्लांट को सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही इसे नए सिरे से चलाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। जून में इसे शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इस थर्मल प्लांट के शेयर गुरु अमरदास थर्मल प्लांट लिमिटेड के नाम पर स्थानांतरित कर दिए गए हैं।

क्योंकि अब थर्मल प्लांट की पहचान इसी नाम से हो गई है। हालांकि, इसे खरीदने के लिए पावरकॉम की ओर से 1080 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। इसके साथ ही अब गोइंदवाल थर्मल प्लांट भी औपचारिक रूप से सार्वजनिक क्षेत्र में शामिल हो गया है। मुख्यमंत्री 11 फरवरी को 548 मेगावाट के इस थर्मल प्लांट को जनता को समर्पित करेंगे।

सीएम भगवंत मान 11 फरवरी को हलका खडूर साहिब में होने वाली रैली में 548 मेगावाट के इस थर्मल प्लांट को लोगों को समर्पित करेंगे। इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहेंगे। यह प्लांट हैदराबाद की कंपनी जीवीके गोइंदवाल थर्मल प्लांट से खरीदा गया है। इस डील को फाइनल कराने में बिजली विभाग के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह और पावरकॉम के सीएमडी बलदेव सिंह सरां ने अहम भूमिका निभाई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement