Connect with us

Blog

CM योगी ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित, 189 खिलाड़ियों को 62 करोड़ का दिया इनाम

Published

on

राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार 27 जनवरी को 19वें एशियाई व चतुर्थ पैरा एशियाई खेल 2022 के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदक (Medal) जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सीएम योगी ने कहा कि आज 189 खिलाड़ियों को 62 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है तो सात खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। यही परिवर्तन होता है जब नेतृत्व अच्छा होता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि भारत सरकार की ओर से हर जनपद में ‘खेलो इंडिया सेंटर’ बनाए जा रहे हैं, उसी तर्ज पर प्रदेश के हर ब्लॉक (प्रखंड) में ‘खेलो उत्तर प्रदेश सेंटर’ की स्थापना करेंगे। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ शनिवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19वें एशियाई खेल-2022, चतुर्थ पैरा एशियाई खेल-2022 एवं 37वें राष्ट्रीय खेल-2023 में पदक अर्जित करने एवं हिस्सा लेने वाले उत्तर प्रदेश के 189 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 62 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि का वितरण किया। इसके साथ ही सात पदक विजेता खिलाड़ियों को पुलिस उपाधीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं यात्री/माल कर अधिकारी के रूप में नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।

प्रदेश के हर ब्लॉक में ‘खेलो उत्तर प्रदेश सेंटर’ की स्थापना करेंगे- CM योगी
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी ने ऐलान किया कि ”जहां भारत सरकार की ओर से हर जनपद में खेलो इंडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है, उसी तर्ज पर प्रदेश के हर ब्लॉक में खेलो उत्तर प्रदेश सेंटर की स्थापना करेंगे।” वहीं अपने संबोधन में केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के नेतृत्व की राज्‍य सरकार की सराहना की। एक आधिकारिक बयान के अनुसार योगी ने कहा, ‘‘इसके लिए खेल विभाग के साथ मिलकर एक राशि निर्धारित की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही तय किया है कि जो खिलाड़ी खेलों के उपरांत अपना समय दे सकते हैं उनको ‘खेलो यूपी सेंटर’ में निश्चित मानदेय पर कोच नियुक्त किया जाएगा। ”

CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘पिछले दस वर्ष के अंदर खेलों में एक माहौल बना है। युवा ऊर्जा के प्रोत्साहन के लिए जो एक नया मंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है, उनकी भावनाओं के अनुरूप जमीनी धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है।” उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में देश की 16 प्रतिशत आबादी निवास करती है और हमारे खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों के 25 फीसदी पदक प्राप्त किए हैं। राष्ट्रीय खेलों में भी यूपी के खिलाड़ियों ने अच्छा किया है और उसे और भी अच्छा करने के लिए यह सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ”

10 सालों में खेल का बजट 3 गुना बढ़ा दिया है- केन्‍द्रीय मंत्री ठाकुर
केन्‍द्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में खेल का बजट तीन गुना बढ़ा दिया है। ठाकुर ने खिलाड़ियों से कहा कि ”आपने एक ऐसी उड़ान भरी है, जिसने देश का मान सम्मान बढ़ाया है।” राज्य सरकार ने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों दीप्ति शर्मा, पारुल चौधरी, अखिल श्योराण और अर्जुन देशवाल को पुलिस उपाधीक्षक (डिप्‍टी एसपी) पद पर नियुक्ति प्रदान की। वहीं पुनीत कुमार और प्राची को जिला युवा कल्याण अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा अर्जुन सिंह को यात्री, माल कर अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी गयी है।  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

author avatar
Editor One
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement