Blog
भाजपा ने कहा 22 जनवरी को दीप जलाएं, अब डिंपल यादव ने इस पर दिया बड़ा बयान; कह दी यह बड़ी बात
संसदीय क्षेत्र के भ्रमण पर आईं सपा सांसद डिंपल यादव ने 22 जनवरी को हर घर दीप जलाने के भाजपा के आह्वान पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपाइयों को दीप जलाने के लिए घरों में घी पहुंचाने की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर राजनीति कर लोगों को गुमराह करने का काम करती है।
डिंपल ने कहा- भाजपा वाले झूठ फैलाने में माहिर
रविवार को किशनी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान सपा सांसद ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान पत्रकार वार्ता में सांसद ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ फैलाने में माहिर हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व इस बारे में अंतिम निर्णय लेगा।
Continue Reading