Connect with us

Blog

10वीं की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, पेट दर्द होने पर पहुंची थी अस्पताल

Published

on

school girl

हाथरस : यूपी के हाथरस में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक 10वीं की छात्रा पेट दर्द की शिकायत लेकर हाथरस जिला अस्पताल पहुंची थी। बिन ब्याही छात्रा ने अस्पताल के शौचालय में एक बच्ची को जन्म दिया। यह देख उसके परिवार के लोगों के होश उड़ गए। यहां पर पहुंची महिला अस्पताल के स्टाफ ने बच्ची व उसकी मां को अस्पताल के वार्ड में ले जाकर भर्ती किया। बच्ची को अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की मथुरा जनपद के राया थाना क्षेत्र स्थित अपनी ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह दसवीं कक्षा में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। ननिहाल के ही रहने वाले एक युवक से उसके शारीरिक संबंध बन गए. युवती की मानें तो उसे इस बात का अहसास भी नहीं हुआ कि वह गर्भवती है। युवती ने बताया कि जिगर बढ़ने की बीमारी है, उसका देसी इलाज चल रहा है। जिसके कारण उसके शरीर पर सूजन आई हुई थी।

करीब चार दिन पहले ही वह ननिहाल से अपने गांव आई थी. जहां पर उसकी अचानक से तबीयत खराब हो गई. इस पर परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे, जहां पर उसके पेट में दर्द होने की जानकारी दी। दस्त होने पर परिजन उसे अस्पताल के शौचालय में ले गए, जहां पर युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया, यह देख परिवार के लोगों के होश उड़ गए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement