Blog
पंजाब पुलिस और एक्साइज विभाग हरकत में आया, शराब तस्करों की अब खैर नहीं
चंडीगढ़ : राज्य में शराब तस्करी जोकि एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है, पर नकेल डालने के लिए पंजाब पुलिस और एक्साइज विभाग हरकत में आ गया है तथा पूरे राज्य में विशेष स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है ताकि शराब माफिया और शराब तस्करों पर अंकुश लगाया जा सके। वहीं विभाग ने शराब की तस्करी करने वालों पैनी नजर रखने के लिए विशेष टीमें बनाई हैं।
आबकारी विभाग ने पंजाब पुलिस के सहयोग से फाजिल्का, मुक्तसर, मानसा, संगरूर, बठिंडा, मोहाली और पटियाला में सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर चैक पोस्ट बनाए हैं ताकि आने-जाने वाले सभी वाहनों की अच्छी तरह से चैकिंग की जा सके और अवैध शराब तस्करों पर नुकेल डाली जा सके। वहीं विभाग ने टीम में मोबाइल विंग, व एस.आई.पी.यू. के अधिकारियों को भी शामिल किया है तथा ये टीमें विशेष अभियान की रिपोर्ट डे टू डे पुलिस मुख्यालय को भेजी जाएगी।