Punjab
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को बड़ी राहत, संगरूर कोर्ट ने 2 साल की सजा पर लगाई रोक
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को संगरूर जिला अदालत से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने 15 साल पुराने पारिवारिक मामले में उनकी दो साल की सजा को निलंबित कर दिया है. ऐसे में यह साफ हो गया है कि अब वे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर अमृतसर में तिरंगा फहरा सकेंगे. बता दें कि मंत्री अमन अरोड़ा से जुड़े मामले की सुनवाई बुधवार को संगरूर जिला अदालत में हुई. कोर्ट में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार सुनवाई चली. हालांकि, शाम होते-होते कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. उन्होंने यह भी कहा कि फैसले की घोषणा गुरुवार को की जाएगी.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का अपने जीजा से पारिवारिक विवाद चल रहा था। जीजा का आरोप है कि 2008 में अमन अरोड़ा ने उनके घर में घुसकर दुष्कर्म किया था। इस मामले में अमन अरोड़ा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. 15 साल बाद आया फैसला. जिसमें सुनाम की अदालत ने अमन अरोड़ा समेत 9 लोगों को 2 साल की सजा सुनाई थी.