Punjab
विदेश में 25 साल युवक की हुई मौत, काम करते वक्त ऊपर गिरी दिवार
विदेश से एक बुरी खबर सामने आई है | यहां विदेश में पढ़ाई करने गए गुरदासपुर का रहने वाला 25 साल युवक इकराम सिंह की काम करते समय मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया की इकराम सिंह 2020 में विदेश यूके में पढ़ाई करने गया था और काम करते वक्त उसकी मौत हो गई |
घरवालों ने बताया की उनको अम्बेंसी से 15 तारीक को कॉल कर इसकी जानकारी दे थी | उन्होंने बताया की काम करते वक्त उसके ऊपर दिवार गिर गई और उसकी मौत हो गई | परिवार के सदस्यों ने बताया की उनकी अक्सर बेटे से बात होती रहती थी और वह वहां खुश था | इस खबर से घर में शोक की लहर दौड़ गई है | परिजनों ने गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द हमारे बेटे का शव हमें दे दिया जाए ताकि हम उसका अंतिम संस्कार विधि-विधान से कर सकें.
Continue Reading