Punjab
Jalandhar : हथियार तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, घरों में भी छिपा कर रखे थे वैपन
जालंधर : पंजाब भर में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दोनों आरोपियों से पूछताछ दौरान पुलिस ने 32 बोर के तीन और वैपन बरामद किए हैं। दोनों आरोपी रिमांड अधीन हैं जिन्होंने पूछताछ में माना कि उन्होंने 3 वैपन गुरदासपुर स्थित अपने अपने घरों में छिपाए हुए हैं। पुलिस ने तुरंत उनके घरों में दबिश देकर उनकी निशानदेही पर 3 वैपन, तीन गोलियां और मैगजीन बरामद कर ली।
ए.सी.पी. परमजीत सिंह ने बताया कि सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज सुरिंद्र कुमार ने 12 दिसंबर को दिलप्रीत सिंह उर्फ दिल पुत्र गुरनाम सिंह निवासी दादूजोध गांव गुरदासपुर और अजीत पाल सिंह उर्फ शालू पुत्र हरबंस सिंह निवासी घाड़कियां को 32 बोर के 10 वैपन और मैगजिन के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस को इनपुट मिले थे आरोपियों ने तीन और वैपन सप्लाई के लिए खरीदे हुए थे जिन्हें रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ की जा रही थी। ऐसे में आरोपियों ने कबूल लिया कि उनके पास तीन और वैपन हैं जो उन्होंने अपने घरों में छिपाए हुए हैं। इंस्पैक्टर सुरिंदर कुमार ने बताया कि दिलप्रीत सिंह के घर से 32 बोर का रिवाल्वर और पिस्टल समेत 3 गोलियां मिली हैं जबकि अजीत पाल सिंह के घर से 32 बोर का पिस्टल और एक मैगजीन बरामद हुई है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस उन लोगों का डाटा भी निकलवा रही है जिन्होंने इन आरोपियों से वैपन खरीदे हुए हैं।