Chandigarh
हनीट्रैप : मां-बेटी ने पत्रकारों के साथ मिलकर कैसे बनाया युवक को शिकार, जानें
फिरोजपुर : फिरोजपुर में मां-बेटी द्वारा कुछ पत्रकारों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फिरोजपुर में मां-बेटी ने एक व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाया और उससे 20,000 रुपए ऐंठ लिए।
पीड़ित संदीप सिंह निवासी गुरुहरसहाय का कहना है कि वह एक महिला जिसका नाम सुंदरी है, को काफी पहले से जानता है। कल शाम वह एक शादी समारोह से वापस लौट रहा था तो उक्त महिला ने उसे फोन किया और मीठी-मीठी बातें कर अपने घर बुला लिया। लेकिन जब वह घर पहुंचा तो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उसके साथ धक्का मुक्की तथा जबरदस्ती उसकी वीडियो बना डाली और उससे 50 हजार रुपए की मांग करने लगे। जिसके बाद आरोपियों ने 20 हजार रुपए लेकर उसे छोड़ा। इसके बाद पीड़ित ने घटना संबंधी जानकारी पुलिस को दी तथा पुलिस ने दोनों मां-बेटी व एक पत्रकार सहित अन्य 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। अन्य नामजद आरोपी भी पत्रकार ही बताए जा रहे हैं। मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. गुरदीप सिंह ने कहा कि बहुत जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।