Punjab
विवाह सामरोह में जा रहे परिवार से साथ घटा भयानक हादसा, कार के उड़े परखच्चे, मची चीख-पुकार
टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): टांडा में विवाह सामरोह में शामिल होने जा रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त परिवार टांडा से मुकेरियां जा रहा था कि जालंधर-पठानकोट हाईवे पर गांव मुनकां के पास कार में ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में दो बच्चों सहित 7 लोग घायल हो गए। मौके पर घायलों को टांडा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद जालंधर रेफर कर दिया गया।
घायलों में इंद्रजीत सिंह, उसकी पत्नी राजदीप कौर, बच्चे अभिनीत कौर और धर्मजोत, हरप्रीत कौर, कमलजीत सिंह, रमनदीप सिंह शामिल हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Continue Reading