Connect with us

Chandigarh

Sukhna Lake पर घूमने के शौकीनों के लिए खबर, जानें से पहले जरूर पढ़ें…

Published

on

चंडीगढ़: यू.टी. प्रशासन ने वीकैंड के लिए रॉक गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना लेक के लिए पिछले सप्ताह सी.टी.यू. की शटल बस सेवा की शुरूआत की थी।  रविवार को सुखना लेक पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी, जिसके चलते पुलिस की तरफ से वाहनों की एंट्री बैन कर दी गई, जिसके चलते लोगों को शटल बस सेवा का सहारा लेना पड़ा। रविवार को शटल बस सेवा में कुल 2797 लोगों ने सफर किया। 

इस संबंध में परिवहन विभाग के निदेशक प्रद्युमन सिंह ने बताया कि रविवार को उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला और कुल 2797 लोगों ने सी.टी.यू. बसों में सफर किया। उन्होंने बताया कि सी.टी.यू. की 6 बसों को शटल सर्विस में लगाया हुआ था और हर 5 मिनट के बाद बस की सर्विस है। सुबह 11 से लेकर रात 8 बजे तक यह बसें चल रही हैं। प्रशासन की तरह से एडवाइजरी जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि शनिवार और रविवार को शहर के  पर्यटक स्थलों पर भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इनमें चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटक भी होते हैं। वीकैंड पर रॉक गार्डन, बर्ड पार्क और सुखना झील के आसपास अनेकों वाहन होने की स्थिति में लगातार उत्तर मार्ग और विज्ञान मार्ग पर यातायात जाम की स्थिति बन रहती है।  आसपास के सैक्टरों में भी जाम की दिक्कत आती है। इसी के चलते सुखना लेक के लिए शटल बस सेवा की शुरूआत की गई थी, ताकि लोग जाम में न फंसे और अपने निजी वाहनों को छोड़कर शटल बस सर्विस को अपनाए।  

लोगों के लिए की गई  पार्किंग की व्यवस्था 
निजी वाहनों में आने वाले पर्यटकों के लिए सुखना लेक और रॉक गार्डन के पास दो पार्किंग स्थलों की व्यवस्था है। यहां उपलब्धता के आधार पर गाड़ी खड़ी की जा सकेगी। यह दोनों पार्किंग भरे होने की स्थिति में हाईकोर्ट के पास वाली क‘ची पार्किंग और सैक्टर-9ए के सरकारी दफ्तरों के पीछे जगह दी गई है। यह व्यवस्था इसलिए की गई है, ताकि शटल बस सेवा के लिए बसों को जगह मिल सके। यहां राऊंड ट्रिप के लिए 10 रुपए देने होंगे। वहीं पिक एवं ड्रॉप प्वाइंट रॉक गार्डन के पास, गुरसागर साहिब मोड़ के पास, सुखना लेक के पास और ए.टी.सी. लाइट के पास उपलब्ध है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement