Punjab
त्योहारी सीजन में रेलवे विभाग का बड़ा ऐलान, चलाएंगे ये Special Trains
जैतो : रेलवे विभाग ने त्योहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन संख्या 04650/04649 अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर रिजर्वड फेस्टिवल स्पेशल 16 नवंबर को अमृतसर से दरभंगा तक (एक ट्रिप) चलेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04650 अमृतसर से सुबह 08.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 13.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 17 नवंबर (एक ट्रिप) को ट्रेन संख्या 04649 दरभंगा से अमृतसर चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04649 दरभंगा से शाम 5.00 बजे चलेगी और एक दिन बाद 01.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
इसी तरह 04640 माता वैष्णो देवी कटरा रिजर्वड फेस्टिवल स्पेशल 15 नवंबर को कटरा से कटिहार तक (एक ट्रिप) चलेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 04640 माता वैष्णो देवी कटरा से रात 09.30 बजे रवाना होगी और एक दिन बाद सुबह 09.00 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन संख्या 04639 (एक ट्रिप) 17 नवंबर को कटिहार से माता वैष्णो देवी कटरा तक चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 04639 कटिहार से सुबह 11.00 बजे चलेगी और अगले दिन रात 11.00 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जम्मू तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरूनी से होकर गुजरेगी। यह दोनों दिशाओं में खगड़िया और नौगछिया स्टेशनों पर रुकेगी।