Connect with us

Punjab

जमीनी विवाद से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम

Published

on

गुरुहरसहाय : थाना लक्खोके बहराम की पुलिस ने गांव दिला राम में जहरीली दवाई पिकर खुदकुशी करने वाले युवक के मामलें में उसके पिता के बयान पर 7 लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने की विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। मालूम हो कि उक्त कार्रवाई पुलिस की तरफ से मृतक के जेब से मिले सुसाइड नोट मिलने के पश्चात की गई है। 

जानकारी देते हुए थाना लक्खोके बहराम के सहायक इंस्पैक्टर सतिन्द्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में शिकायतकर्ता मक्खन राम पुत्र गोबिंदा राम वासी गांव दिला राम ने बताया कि उसने वर्ष 2022 में सवा पांच किले जमीन गांव चेत सिंह वाला में खरीद की थी, जिसमें डेढ़ किला जमीन संदीप कौर पत्नी रणजीत सिंह व रशपाल कौर पत्नी शमशेर सिंह वासी चेत सिंह वाला से खरीद की थी। 

पीड़ित ने बताया कि रणजीत कौर व रशपाल कौर ने डेढ़ किला जमीन की रजिस्ट्री पीड़ित के बेटे तेजिन्द्र सिंह के नाम पर करवा दी थी और बाकी 4 किले की रजिस्ट्री भी दविन्द्र सिंह व निर्मल सिंह ने पीड़ित के बेटे व उसकी बहु राजबीर कौर के नाम करवा दी थी। पीड़ित ने बताया कि वर्ष 2022 में उन्होंने जमीन का कब्जा लेकर गेंहू की फसल काशथ की थी और फसल काटने के बाद 1 किले की गिरदावरी हरप्रीत सिंह पटवारी के साथ मिलीभुगत करके आरोपियों ने किसी ओर के नाम करवा दी थी। जिसके चलचे उसका बेटा तेजिन्द्र सिंह गांव चेत सिंह वाला में खेतों में चक्कर मारने गया तो आरोपी भी वहां मौजूद थे और आरोपियों ने उसे जमीन में नहीं जाने दिया। 

जिसके बाद पीड़ित व उसका बेटा घर आ गए और तेजिन्द्र सिंह ने कोई जहरीली दवाई खा ली और उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मामलें की जांच कर रहे सतिन्द्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में शिकायतकर्ता के बयान पर आरोपी रणजीत सिंह, शमशेर सिंह, बिक्रमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र उतार सिंह, संदीप कौर पत्नी रणजीत सिंह, वीरपाल कौर पत्नी बिक्रमजीत सिंह वासी चेत सिंह वाला व हरप्रीत सिंह पटवारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement