Punjab
Canada गई पत्नी का कारनामा, सोचा न था होगा कुछ ऐसा
मोगा : मोगा जिले में ठगी करने का मामला सामने आया है। गांव समध भाई निवासी राजदीप सिंह को विवाह करवा कर कनाडा ले जाने का झांसा देकर प्रदीप कौर निवासी पत्तो हीरा सिंह हाल निवासी कनाडा ने शादी करवाने का झांसा देकर 17 लाख की ठगी की है।
बाघा पुराना के सहायक पुलिस अधीक्षक बलजिंदर सिंह ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख मोगा को दिए गए शिकायत पत्र में राजदीप सिंह ने कहा कि उसकी शादी प्रदीप कौर के साथ धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। लड़की व उसके परिवार के सदस्य कहा था कि शादी करने के बाद वह उसे कनाडा बुला लेगी, जिस पर लड़के परिवार ने 17 लाख रुपए खर्च किए। विदेश जावने के बाद न तो उसने लड़के को कनाडा बुलाया और न ही पैसे लौटाए।
इस तरह 17 लाख रुपए की ठगी हुई। इसकी जांच जिला पुलिस प्रमुख मोगा के आदेश पर डीएसपी बाघा पुराना ने की। जांच के बाद कानूनी राय लेने के बाद पीड़ित की पत्नी प्रदीप कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है, गिरफ्तारी बाकी है।