Chandigarh
मनोहर की अदालत में फैसला ऑन द स्पॉट, 48 मिनट के हवाई सफर के दौरान ही अधिकारियों से लिए कई मामलों के फीडबैक
चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को सिरसा प्रवास पर थे। अपने इस मैराथन दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने जहां विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए राहत के अनेक पैगाम दिए वहीं सिरसा के लोगों की अनेक जिज्ञासाओं को भी पूरा करने का काम किया। कई ऐसी घोषणाएं की जिससे सिरसा के लोगों का दिल बाग-बाग हो गया। वहीं ऑटो मार्केट की बरसों पुरानी ऐसी समस्याओं को हल करने का मार्ग प्रशस्त कर गए जो बरसों से अधर में लटकी हुई थीं। मुख्यमंत्री राधास्वामी सत्संग सिकंदरपुर में धार्मिक यात्रा पर आए थे। यहां उन्होंने राधास्वामी डेरा के गद्दीनशीन बाबा गुरविंद्र सिंह ढिल्लों से 45 मिनट अकेले में बातचीत की व सत्संग सुना। मुख्यमंत्री सिकंदरपुर में लगभग 3 घंटे तक रहे। उनके दौरे ने लोगों में इस बात का असर पुख्ता कर दिया कि मुख्यमंत्री जो भी बात करते हैं या कोई भी मसला उनके ध्यानार्थ आता है तो वे तारीख पर तारीख नहीं देते बल्कि ऑन द स्पॉट फैसला करते हैं।
ऑटो मार्केट के व्यापारियों के लिए रविवार का दिन राहत भरा रहा। ऑटो मार्केट के व्यापारियों की मांगों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रमुखता से लेते हुए समाधान करने के अधिकारियों को आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1997-98 में ऑटो मार्केट सिरसा से ली गई 70 लाख रुपये की राशि बैंक ब्याज सहित लौटाई जाएगी।जो 5 करोड़ रुपये से अधिक बनती है। ऑटो मार्केट में दुकानें, पेट्रोल पंप, सर्विस स्टेशन, रेस्टोरेंट आदि के लिए निर्धारित भूमि अलॉट करने की भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की। ऐसा लग रहा था कि वे सिरसा के लिए विशेष तौर पर घोषणाएं करने के लिए ही आए थे। क्योंकि अपने लगभग 48 मिनट के हवाई सफर के दौरान मुख्यमंत्री ने रास्ते में ही अधिकारियों से तमाम मामलों को लेकर फीडबैक ले लिया था।
मुख्यमंत्री ने ऑटो मार्केट में 7 करोड़ रुपए की लागत से 210 नई दुकानों का निर्माण करवाकर नीलामी द्वारा इन दुकानों को अलाट करने का ऐलान किया। ये दुकानें केवल उन्हीं लोगों को वितरित की जाएंगी, जो लोग इसी सेक्टर से जुड़े क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑटो मार्केट में निर्धारित पेट्रोल पंप की जमीन पर पेट्रोल पंप लगाने के लिए जल्द ही नीलामी करवाई जाएगी। इसका मिनिमम बेस प्राइस 9 करोड़ रुपये रखा जाएगा। ऑटो मार्केट में दो सर्विस स्टेशन और रेस्टोरेंट के लिए भी जगह निर्धारित की गई है। इस भूमि को भी नीलामी के जरिए बेचा जाएगा।जिससे अर्जित आय व रेवन्यु भी ऑटो मार्किट को मिलने के संकेत हैं
उन्होंने ऑटो मार्केट में नगर परिषद द्वारा करीब एक एकड़ भूमि पर बनी 36 दुकानों को कलेक्टर रेट के हिसाब से ऑटो मार्केट को ट्रांसफर किए जाने जाने की घोषणा करके आटो मार्केट में कारोबार करने वालों का दिल जीत लिया। यह पहला मौका था जब बिना किसी पब्लिक मीटिंग के मुख्यमंत्री ने ऑटो मार्केट की 38 साल पुरानी समस्या का एकदम से मौके पर ही हल कर दिया। अतीत में कई सरकारें आई व गई मगर किसी भी मुख्यमंत्री ने इस स्तर पर सिरसा के लिए काम नही किया।