Connect with us

Punjab

घर से दवाई लेने निकली minor girl अगवा, जांच में जुटी पुलिस

Published

on

लुधियाना : घर से दवाई लेने गई 15 साल की minor girl को शादी की नीयत से अगवा करने के आरोप में थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने दीपक निवासी धूरी लाइन के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में पिता ने बताया कि गत 29 मई शाम 6 बजे छोटी बेटी घर से दवाई लेने का कहकर गई थी लेकिन वापस नहीं आई। तलाश करने पर पता चला कि उक्त आरोपी शादी की नीयत से उसे बहला-फुसला कर ले गया है।

Advertisement