National
Pakistan: Karachi से मशहूर वकील जिब्रान नासिर किडनैप…जबरदस्ती कार में ले गए कुछ हथियारबंद लोग
Pakistan के मशहूर वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता जिब्रान नासिर का गुरुवार आधी को किडनैप कर लिया गया। यह दावा जिब्रान की पत्नी मंशा पाशा ने किया है। मंशा ने बताया कि वह और जिब्रान गुरुवार रात बाजार से खाना खाकर अपनी कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में करीब 11 बजे एक सफेद रंग की कार अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गई। कार से हथियारबंद करीब 15 लोग उतरे। इन लोगों ने उनको घेर लिया।
सभी एक स्वर में नीचे उतरने के लिए चिल्लाए। पति के अपहरण से घबराईं पाशा ने कहा कि इसके बाद एक और गाड़ी आई। उसे हमारी कार के पीछे खड़ा कर दिया गया। फिर इन लोगों ने उनके पति जिब्रान नासिर को कार से नीचे खींच लिया और अपने साथ ले गए। पाशा ने बताया कि जिब्रान ने 2018 में निर्दलीय उम्मीदवार की हैसियत से आम चुनाव भी लड़ा था। अभी तक नासिर का कुछ पता नहीं चल पाया है।
Continue Reading