Connect with us

Haryana

Ashoka यूनिवर्सिटी में दो विद्यार्थियों की संदिग्ध अवस्था में मौत , जानें क्या है पूरा मामला ?

Published

on

हरयाणा के सोनीपत से एक गंभीर मामला सामने आया है जहां , शनिवार सुबह करीब 2:30 बजे स्नातक द्वितीय वर्ष के छात्र बंगलूरू निवासी विग्नेश गुड़ा साह (19) का शव Ashoka विश्वविद्यालय के गेट के पास मिला। वेलेंटाइन डे की रात कुछ समय के अंतराल पर विश्वविद्यालय में दो विद्यार्थियों की संदिग्ध अवस्था में मौत होने से सनसनी फैली हुई है।

सोनीपत के राई स्थित अशोक यूनिवर्सिटी में शुक्रवार देर रात दो छात्रों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक आपको बतादें की एक छात्र की मौत यूनिवर्सिटी की 10वीं मंजिल से गिरने के कारण हुई है वही दूसरे छात्र का शव Ashoka यूनिवर्सिटी गेट के पास मिला है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इसकी सूचना परिजनों तक पहुंचा दी है साथ ही पुलिस को भी सूचित कर दिया है।

अशोका यूनिवर्सिटी के छात्रवास में रहने वाले तेलंगाना निवासी ध्रुव ज्योति साहू उर्फ रिभू सिंह (20) की संदिग्ध अवस्था में यूनिवर्सिटी की 10वीं मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। वह Ashoka यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। रिभू सिंह के आत्महत्या किए जाने की आशंका है। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने कर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल पुलिस ने शवों को जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है।

author avatar
Editor Two
Advertisement