Connect with us

Haryana

Ambala: सर्राफा कारोबारी से 5 Crore रुपये की रंगदारी की मांग, धमकी पत्र में जान से मारने की दी गई धमकी

Published

on

एक सर्राफा कारोबारी भूषण से 5 Crore रुपये की रंगदारी की मांग की गई। बदमाशों ने पंजाबी में लिखे गए एक पत्र में कारोबारी को रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने कारोबारी को सुरक्षा उपलब्ध करवाई।

पीड़ित कारोबारी ने आरोप लगाया कि करीब चार दिन पहले उन्हें एक रंगदारी की चिट्ठी मिली, जो पंजाबी में लिखी गई थी। यह घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में दो संदिग्ध युवक दिखाई दे रहे हैं। पहले एक युवक दुकान के पास आता है, फिर लौट जाता है। दूसरा युवक जैकेट पहनकर आता है, चिट्ठी फेंककर फरार हो जाता है। उस समय दुकान बंद थी, लेकिन बाहर गार्ड और एक महिला स्टाफ मौजूद थी।

इससे पहले भी कारोबारी को व्हाट्सएप के जरिए रंगदारी की धमकी मिली थी। 1 दिसंबर को जनता स्वीट्स पर हुए गोलीकांड के बाद कारोबारी की सुरक्षा के लिए दो गनमैन तैनात किए गए थे। धमकी पत्र में लिखा था कि भूषण को नए काम की बधाई दी जा रही है, लेकिन अब पांच करोड़ रुपये की बधाई चाहिए। रकम कब और कहां दी जाएगी, यह बाद में बताया जाएगा। वहीं, रेजिमेंट चौकी प्रभारी जय कुमार ने बताया कि अभी तक कारोबारी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए पहले से ही दो गार्ड तैनात किए गए हैं।

author avatar
Editor Two
Advertisement