Connect with us

Uttrakhand

Uttarakhand में Modi सरकार ने भ्रष्‍टाचार को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला

Published

on

Uttarakhand के Rishikesh में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए PM Narinder Modi ने पिछली Congress सरकारों पर तीखा हमला बोला| उन्होंने कहा कि जब भी देश में कमजोर सरकार आई, देश में आतंकवाद फैला| आज देश में एक मजबूत सरकार है इसलिए भारत अब आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारता है| यह एक मजबूत सरकार का ही योगदान है कि Jammu & Kashmir में सात दशकों से लागू अनुच्छेद 370 को हटाया जा सका।

आगे PM Modi ने कहा कि आज स्थिर सरकार है और लोगों ने उसका काम देखा है. मजबूत सरकार के कारण ही आतंकवाद का खात्मा हुआ है. कांग्रेस सरकार कभी भी वन रैंक वन पेंशन लागू नहीं कर पाई लेकिन हमारी सरकार ने इसे लागू किया। वन रैंक वन पेंशन सैनिकों का सम्मान है|

Congress सरकार के पास सैनिकों के लिए कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे। पहले बुलेट प्रूफ जैकेट की भी कमी थी. आज सभी प्रकार के आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं। कमजोर Congress सरकार सीमाओं पर आधुनिक बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं कर सकी। आज पूरी सीमा पर आधुनिक सड़कें बनाई जा रही हैं। आधुनिक सुरंगें बनाई जा रही हैं. कुछ दिन पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन करते समय अचानक मेरे मुंह से निकल गया कि ये दशक Uttarakhand का है।

चारधाम यात्रा पर आ रहे Record श्रद्धालु’

narinder modi ने आगे कहा की BJP उत्तराखंड में नए रोज़गार के अवसर तैयार कर रही है | यहां आने वाले सभी प्रयटकों को कई सुविधाएं प्रधान की गई है | Rishikesh को Tourist place बनाया जा रहा है | यहां tourist के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है | ये इसलिए हुआ क्योंकी BJP सरकार की नियत खराब नहीं है | पिछले साल तकरीबन 20 लाख यात्रा पर आए थे |

author avatar
Editor Two
Advertisement